Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड के चैनपुर गांव के रहने वाले कलाकार और कला शिक्षक सौरभ प्रामाणिक को इंडियन प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन (आईपीटीए) ने टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है. कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान साकची के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में आयोजित एक समारोह में दिया गया. सम्मान समारोह में देशभर के 221 शिक्षकों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया.
ग्रामीण क्षेत्र के कई विद्यार्थियों को कला की शिक्षा दे रहे
इस सम्मान से न केवल सौरभ प्रामाणिक, बल्कि पूरे चांडिल क्षेत्र का मान बढ़ा है. सौरभ प्रामाणिक अपने गांव चैनपुर में 'वी कलाकार' नामक आर्ट्स क्लास चलाते हैं, जिसके माध्यम से वे ग्रामीण क्षेत्र के कई विद्यार्थियों को कला की शिक्षा दे रहे हैं. उनका यह प्रयास कला को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह पुरस्कार उनकी कड़ी मेहनत, लगन और कला के प्रति अटूट समर्पण का परिणाम है, जिसने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. सौरभ प्रामाणिक का यह सम्मान उनके छात्रों और पूरे चांडिल क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment