Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt): पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन रविवार को कदमा-सोनारी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार झा ऊर्फ बबुआ झा की अध्यक्षता में कदमा प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि एआईसीसी पर्यवेक्षक अनन्त पटेल (विधायक), पीसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी, पीसीसी पर्यवेक्षक सुंदरी तिर्की, जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे शामिल हुए. मुख्य अतिथि अनंत पटेल ने प्रखण्ड पदाधिकारी, मण्डल पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्त्ताओं से कहा कि संगठन सृजन अभियान से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाएं. नये लोगों को संगठन से जोड़कर जनहित के कार्य करें. हमारे नेता राहुल गांधी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन वोट चोरी को लेकर कर रहे हैं. हमें भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत है.
जुझारू कार्यकर्ता बनाया जाएगा जिलाध्यक्ष
उन्होंने कहा कि विगत चार दिनों से संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष के पद के चयन को लेकर रायशुमारी प्रखण्ड स्तर पर की जा रहा थी. जिला अध्यक्ष के पद पर जुझारू कार्यकर्ता की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत एआईसीसी करेगी. जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने संगठन सृजन अभियान के तहत जुड़ने वाले सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया.
रायशुमारी को पंचायत तक पहुंचे एआईसीसी व पीसीसी पर्यवेक्षक
पीसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी एवं सुंदरी तिर्की ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी प्रखण्ड, मण्डल, पंचायत के पदाधिकारी के बीच एआईसीसी व पीसीसी पर्यवेक्षकों ने सीधे पहुंच कर रायशुमारी की. ये सम्मान की बात है. पर्यवेक्षकों ने परिसदन में वन-टू-वन रायशुमारी में प्रखण्ड अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्षों एवं प्रखण्ड क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं से उनके विचारों को जाना. रविवार को बैठक में जिलाध्यक्ष पद के लिए नामों को प्रखण्ड अध्यक्ष बबुआ झा, मण्डल अध्यक्ष दीपक कुमार यादव, अभिषेक मोहंती, अली रजा खान, आशुतोष कुमार सिंह ने रायशुमारी के माध्यम से सुझाया. संगठन सृजन अभियान का प्रबंधन कार्य जिला कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद ने सम्पादित किया.
बैठक में ये लोग थे मौजूद
रविवार को हुई बैठक में वरिष्ठ नेता गोपाल प्रसाद, मनोज झा, संजय तिवारी, बबन शुक्ल, प्रभात ठाकुर, राकेश तिवारी, इरसाद हैदर, अवधेश सिंह, प्रिंस सिंह, डॉ. परितोष सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजकिशोर यादव, कमलेश कुमार पाण्डेय, बिजय यादव, धर्मेन्द्र सोनकर, केके शुक्ल, नलिनी सिन्हा, शिल्पी चक्रवर्ती, सुनैना देवी, गुड्डी देवी सहित तमाम लोग मौजूद थे.
!
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment