Lagatar desk : रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में रोमांच और ड्रामा भी बढ़ता जा रहा है. प्रतियोगियों के बीच आए दिन नए टकराव और विवाद सामने आ रहे हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज़ हुआ है, जिसमें आरुष भोला और आदित्य नारायण के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली.
आदित्य ने आरुष पर लगाए बदतमीजी के आरोप
प्रोमो की शुरुआत में आदित्य नारायण, आरुष भोला पर बदतमीजी का आरोप लगाते हैं. इस पर आरुष प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं -बात कोई नहीं मिली तो कुछ भी बोल दो. आप तो सबसे बदतमीजी से पेश आ रहे हो.
आदित्य नारायण इसका जवाब देते हुए पूछते हैं -किससे बदतमीजी से पेश आ रहा हूं आरुष की सफाई और दोनों के बीच तकरार आरुष, आदित्य पर यह आरोप लगाते हैं कि वह वर्कर्स के साथ ठीक से पेश नहीं आते. वे कहते हैं -वो किसी भी वर्कर को कहते हैं कि ऐसे हैं, वैसे हैं. ये क्या चीज है
आदित्य नारायण इसका जवाब देते हैं -क्या वर्कर हैं ऐसे-वैसे? पहले बात तो सुनिए.आरुष कहते हैं -सुन रहा हूं, कान से सुनता हूं, जुबान से नहीं.इस पर आदित्य तंज कसते हुए कहते हैं -जुबान चल रही है, तो कान से सुनाई नहीं देगा.इसके बाद दोनों के बीच बहस और ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे शो का माहौल गरमा जाता है.
शो में नजर आ रहे हैं ये सितारे
‘राइज एंड फॉल’ में कई नामी चेहरे नजर आ रहे हैं. शुरुआत में शो में शामिल होने वाले सेलेब्रिटीज़ में शामिल हैं -आदित्य नारायण ,आरुष भोला ,कीकू शारदा ,कुब्रा सैत ,अनाया बांगर ,बाली ,आकृति नेगी ,अर्जुन बिजलानी ,धनश्री वर्मा ,आहना कुमरा ,नयनदीप रक्षित ,पवन सिंह ,अरबाज पटेलहालांकि, कुछ प्रतियोगी शो से बाहर हो चुके हैं. वहीं हाल ही में मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment