Search

कांतारा: चैप्टर 1’ मेकर्स की चेतावनी, फैंस दैवीय किरदारों की नकल न करे

Lagatar desk :  ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और यह रिलीज़ के पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई कर रही है.

 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक फैन दैवीय वेशभूषा में तमिलनाडु के एक थिएटर में प्रवेश करता नजर आया. वहीं, कुछ फैंस फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की नकल करते हुए भी देखे गए. इन घटनाओं को देखते हुए, मंगलवार को फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक बयान जारी कर फैंस से फिल्म के दैवीय किरदारों की नकल न करने की अपील की है.

 

hombale post-

मेकर्स की फैंस से अपील

कांतारा: चैप्टर 1 को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. मंगलवार को होम्बले फिल्म्स ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-सिनेप्रेमियों और वैश्विक दर्शकों के लिए दैवराधने कर्नाटक के तटीय क्षेत्र तुलुनाडु में आस्था और सांस्कृतिक गौरव का एक गहन प्रतीक है. हमारी फिल्में, ‘कांतारा’ और ‘कांतारा: चैप्टर 1’, इस भक्ति को सम्मानपूर्वक चित्रित करने और देवों की महिमा का उत्सव मनाने के उद्देश्य से बनाई गई हैं. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किए हैं कि दैवराधने के प्रति अटूट सम्मान और भक्ति को दर्शाया जाए और तुलुनाडु की मिट्टी की विरासत को दुनिया भर में फैलाया जा सके.

 

दैवीय किरदारों की नकल से बचें

 

मेकर्स ने आगे लिखा -हमें मिली जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए हम दिल से आभारी हैं. हालांकि, यह देखा गया है कि कुछ लोग फिल्म के दवीय पात्रों की नकल कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों व आयोजनों में अनुचित व्यवहार कर रहे हैं.

 

हमारी फिल्म में दिखाया गया 'दैव पूजा' एक गहरी आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ है. इसका उद्देश्य केवल अभिनय या मनोरंजन नहीं, बल्कि श्रद्धा और सम्मान है. ऐसे कृत्य, हमारी संस्कृति और आस्था का अपमान हैं और तुलु समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा सकते हैं.

 

होम्बले फिल्म्स ने अंत में दर्शकों से अपील की -हम जनता और दर्शकों से निवेदन करते हैं कि वे सिनेमा हॉल हो या कोई सार्वजनिक स्थल -किसी भी जगह पर दैवीय पात्रों की नकल, अनुकरण या उनका अपमान करने जैसे कार्यों से बचें.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp