Search

ओटीटी पर छाई आर्यन खान की ‘The Bads of Bollywood’, ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर

Lagatar desk : आर्यन खान की हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘The Bads of Bollywood’ ने ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री की है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होते ही यह नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी है. यही नहीं, IMDB पर भी इस सीरीज को 7.7 की शानदार रेटिंग मिली है.

 

 

ओटीटी पर बना दर्शकों का फेवरेट शो


ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार है, लेकिन सभी शो दर्शकों को उतना आकर्षित नहीं कर पाते. खासकर जब किसी सीरीज में 7-8 एपिसोड हों, तो दर्शक सोच-समझकर समय निवेश करते हैं. ऐसे में The Bads of Bollywood जैसी सीरीज, जो रिलीज़ होते ही ट्रेंड में आ जाए और चर्चा का विषय बन जाए, मस्ट वॉच बन जाती है.

 

आर्यन खान ने लिखी और निर्देशित की सीरीज


इस वेब सीरीज को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह सीरीज 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी और अब तक जबरदस्त रिस्पॉन्स बटोर रही है.7 एपिसोड्स वाली यह सीरीज, हर एपिसोड लगभग 40 मिनट का है, लेकिन इसकी कहानी, प्रस्तुति और परफॉर्मेंस इसे बेहद एंगेजिंग बनाते हैं. इसमें ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है.

 

बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे आए नजर


The Bads of Bollywood में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने काम किया है. लक्ष्य लालवानी, आन्या सिंह, राघव जुयल, बॉबी देओल, शाहरुख खान, सेहर बंबा, मोना सिंह, रजद बेदी, करण जौहर, गौतमी कपूर और मनोज पाहवा जैसे नामों ने सीरीज को दमदार बनाया है.इसके अलावा, सीरीज में इमरान हाशमी, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, दिशा पाटनी, शनाया कपूर, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान जैसे सितारों ने कैमियो अपीयरेंस देकर फैंस को सरप्राइज किया है.

 

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन


The Bads of Bollywood को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. सीरीज में बॉलीवुड इंडस्ट्री के ग्लैमर, गॉसिप और संघर्ष को रियलिस्टिक अंदाज में पेश किया गया है. आर्यन खान की निर्देशन में यह उनकी एक मजबूत शुरुआत मानी जा रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp