Search

BB 19 से निकलते ही फरहाना भट्ट को मिला Khatron Ke Khiladi 15 का ऑफर

Lagatar desk :  बिग बॉस 19’ खत्म होने के बाद अब फैंस की निगाहें रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ पर टिकी हैं. शो की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मेकर्स कंटेस्टेंट्स को अप्रोच कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि फरहाना भट्ट को इस सीजन का हिस्सा बनने का ऑफर मिला है.

 


फरहाना को मिला खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर 

 

बिग बॉस 19’ में फर्स्ट रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट ने शो के दौरान ही कहा था कि वे ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में जाना चाहेंगी.अब शो खत्म होने के बाद इंडिया फोरम्स से बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें रोहित शेट्टी के शो का ऑफर मिल चुका है और वे इस शो को करना चाहती हैं.फरहाना ने कहा -मैं अगला रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ करना चाहती हूं. यह मेरी रियलिटी शो जर्नी में बहुत खास होने वाला है.

 


बिग बॉस 19 में फरहाना का सफर


फरहाना भट्ट ‘बिग बॉस 19’ की फर्स्ट रनर-अप रहीं. उन्हें पूरे सीजन में दर्शकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला. सोशल मीडिया पर वे लंबे समय तक ट्रेंडिंग में रहीं और दीपिका कक्कड़, रिद्धि डोगरा, कुनिका सदानंद और महिरा खान जैसे कई सेलेब्स ने भी उनका समर्थन किया.शो में आने से पहले फरहाना टीवी नहीं बल्कि फिल्मों से जुड़ी रहीं और उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी काम किया था.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp