Bihar : बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. सरकार ने 13 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
औरंगाबाद व मधेपुरा के डीएम का तबादला
- औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
- मधेपुरा के डीएम तरनजोत सिंह को पश्चिम चंपारण (बेतिया) का डीएम नियुक्त किया गया है.
अरवल और कटिहार के जिलाधिकारी बदले
- शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय अब सिवान जिले की कमान संभालेंगे.
- अरवल की डीएम अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
- भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का नया डीएम बनाया गया है.
शिवहर, सारण और अररिया में नई नियुक्तियां
- आईएएस प्रतिभा रानी को शिवहर का जिला पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
- सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव अब सारण (छपरा) के डीएम होंगे.
- खान एवं भू-तत्व विभाग के निदेशक विनोद दूहन को अररिया का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
शेखपुरा, बक्सर और कैमूर में बदलाव
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक अभिषेक रंजन को मधेपुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है.
- आईएएस शेखर आनंद को शेखपुरा का डीएम नियुक्त किया गया है.
- ऊर्जा विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी अमृषा बैस अब अरवल की जिलाधिकारी होंगी.
- प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला को बक्सर का जिलाधिकारी बनाया गया है.
- कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिंह को कैमूर (भभुआ) का नया डीएम नियुक्त किया गया है.
कुछ अधिकारी प्रतीक्षारत रहेंगे
अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन जिलाधिकारियों का इस आदेश में उल्लेख नहीं है, वे सामान्य प्रशासन विभाग, पटना में योगदान देंगे और अगली पदस्थापना के लिए प्रतीक्षा पर रहेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment