Search

बेगूसराय :  हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में बोला धावा, गहने व कैश लूटकर फरार

Lagatar Desk :  बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. राज्य से आए दिन लूट, हत्या और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र का है. यहां गुरदासपुर चौक स्थित कामिनी ज्वेलर्स में हथियारबंद अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया और कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान लूटकर फरार हो गए. इस वारदात को दो बाइक पर सवार होकर आए चार हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की देर शाम अंजाम दिया है. 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश दुकान में घुसते ही आधा शटर गिराकर दुकानदार संजीत सोनी के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद वे दुकान में रखे चांदी के गहने, सोने के हल्के नथ-नाकफूल और कैश बॉक्स उठाकर भाग गए. दुकानदार का कहना है कि अपराधियों ने कुछ ही मिनटों में लूट की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले. हालांकि लूटे गए गहने और कैश का सही आकलन अभी नहीं किया गया है. 

 

इधर ज्वेलरी शॉर्प पर दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. प्रारंभिक जांच में चारों अपराधी कैमरे में कैद हुए हैं. पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp