Search

ठंड बढ़ते ही बाजार में रूम हीटर व गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग

Ranchi : नवंबर खत्म होने को है, लेकिन ठंड ने रांची में समय से पहले ही दस्तक दे दी है. गुरुवार को तापमान लुढ़ककर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग अब हर तरह के इंतजाम में जुट गए है. 

Uploaded Image

बाजारों में रंग-बिरंगे मखमली कंबलों के साथ-साथ बिजली चालित रूम हीटरों की मांग अचानक बढ़ गई है. दुकानों में नए-नए मॉडल की लंबी कतारें सज चुकी हैं. लोग अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से रूम हीटर चुन रहे हैं.

 

वहीं, दुकानदारों ने बताया कि इस बार पीलर हीटर और ब्लोवर हीटर की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. साथ ही, पानी गर्म करने वाली इलेक्ट्रिक रॉड की खरीद भी पिछले सप्ताह की तुलना में काफी ज्यादा है.

 

पीलर हीटर की मांग सबसे ज्यादा

दुकानदार समीर ने बताया कि ठंड की दस्तक के साथ ही गर्म कपड़ों और रूम हीटरों की खरीदारी में तेजी आई है. पीलर हीटर और लैम्प हीटर के दाम पिछले साल की तुलना में कम है. जीएसटी के लाभ भी दी जा रही है. खरीदने पर दस प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है. बावजूद इसके ग्राहक मोलभाव करते हुए अपनी पसंद का मॉडल चुन रहे हैं.

 

जानें बाजार के दाम

लैम्प हीटर – 4200 से 5000 रुपये, पीलर हीटर – 3000 से 4500 रुपये, टू-रॉड हीटर – 1500 से 2000 रुपये, ब्लोवर हीटर (पंखा वाला) – 1200 से 1500 रुपए, फोर-रॉड हीटर – 3000 से 4500 रुपये, एसी मॉडल हीटर – 5000 से 6000 रुपये.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp