Giridih : आसनसोल रेल मंडल की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव गुरुवार को गिरिडीह पहुंचीं. उन्होंने गिरिडीह रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया. इस दौरान सीसीएल की सीपी साइडिंग तक मालगाड़ियों के आवागमन वाले रेल ट्रैक का भी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, यात्रियों को मिल रहीं सुविधाएं, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय व सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया. उन्होंने स्टेशन मास्टर व वहां मौजूद रेल अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा.
डीआरएम के आगमन को लेकर स्टेशन परिसर में पहले से ही व्यापक तैयारियां की गई थीं. निरीक्षण के बाद डिप्टी चीफ कोलेस्ट विकास कुमार ने बताया कि बहुत जल्द गिरिडीह रेलवे स्टेशन का रूप-रंग बदलेगा. यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में रेलवे तेजी से काम कर रहा है. स्टेशन को यात्रियों की जरूरतों के अनुरूप विकसित करने की योजना पर काम जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment