Search

ASG आई हॉस्पिटल की दिवाली पहल: 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त नेत्र परामर्श व सर्जरी

Ranchi : दिवाली के उत्सव के दौरान बढ़ते पटाखों से जुड़ी दुर्घटनाओं को देखते हुए एएसजी आई हॉस्पिटल ने एक विशेष सामाजिक पहल की घोषणा की है. इसके तहत 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पटाखों से संबंधित आंखों की चोटों के लिए निःशुल्क परामर्श और आवश्यक सर्जरी की सुविधा दी जाएगी. यह सेवा 15 से 24 अक्टूबर 2025 तक देशभर के सभी एएसजी आई हॉस्पिटल केंद्रों पर उपलब्ध होगी.

 

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य दिवाली के दौरान बच्चों में होने वाली गंभीर आंखों की चोटों से बचाव और त्वरित इलाज सुनिश्चित करना है. मरीजों को केवल फार्मेसी, एनेस्थीसिया और ऑप्टिकल सेवाओं की लागत वहन करनी होगी, जबकि परामर्श और सर्जरी पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी.

 

राष्ट्रीय आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में पटाखों से जुड़ी आंखों की चोटों के 2000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें करीब 60 प्रतिशत मामले 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से जुड़े थे. इनमें लगभग 10 प्रतिशत बच्चों को स्थायी दृष्टिहानि का सामना करना पड़ा. विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के दौरान होने वाले नेत्र-आघात के लगभग 20 प्रतिशत मामले पटाखों से होते हैं.

 

एएसजी आई हॉस्पिटल ने लोगों से अपील की है कि वे पटाखों को संभालते समय सुरक्षा चश्मा पहनें, बच्चों को बिना निगरानी पटाखे न जलाने दें और कम धुआं व पर्यावरण-अनुकूल पटाखों का प्रयोग करें. अस्पताल ने चेतावनी दी है कि आंखों में चोट लगने पर आंख को न रगड़ें, न धोएं और तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें.अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति या अधिक जानकारी के लिए लोग टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 1211 804 पर संपर्क कर सकते हैं

 

Uploaded Image

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp