Lagatar desk : अशनीर ग्रोवर के चर्चित रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा है. कभी इसे ‘बिग बॉस’ से बेहतर कॉन्सेप्ट बताया गया, तो कभी अशनीर को सलमान खान की नकल करने के लिए ट्रोल किया गया. लेकिन अब यह शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और फाइनलिस्ट्स की घोषणा कर दी गई है.
इन 6 कंटेस्टेंट्स ने बनाई फिनाले में जगह-अरबाज पटेल ,अर्जुन बिजलानी ,धनश्री वर्मा,आकृति नेगी,आरुष,नयनदीप रक्षित ,इन सभी प्रतिभागियों ने अपनी परफॉर्मेंस और पर्सनैलिटी से दर्शकों को प्रभावित किया है.
पवन सिंह की धमाकेदार वापसी
शो के फिनाले से पहले एक और बड़ी खबर सामने आई है -भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की शानदार वापसी. कुछ हफ्ते पहले शो से बाहर हो चुके पवन सिंह अब ग्रैंड फिनाले में एक स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ लौट आए हैं.
MX Player पर रिलीज़ हुए एक प्रोमो में देखा गया कि स्टेज पर धनश्री वर्मा और आकृति नेगी परफॉर्म कर रही होती हैं, तभी बैकग्राउंड से पवन सिंह की दमदार आवाज आती है-तुम पांच घंटा चिल्लाओगे 30 सेकंड चुप रहकर भी पवन सिंह टीवी पर दिखेगा तो टीआरपी उस 30 सेकंड की ही ज्यादा आएगी.इसके बाद होती है पवन सिंह की एंट्री, और स्क्रीन पर लिखा आता है- पावरस्टार की वापसी
फिनाले में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज़
17 अक्टूबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह अपने हिट भोजपुरी गानों पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. इस दौरान वह शो के फाइनलिस्ट्स के साथ स्टेज पर डांस करते दिखेंगे.अर्जुन बिजलानी, आरुष और अरबाज पटेल भी उनके साथ परफॉर्म करते नजर आएंगे.
प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है-फुल पावर फिनाले, क्योंकि पवन सिंह वापस आ चुके हैं .उनकी वापसी और यह डायलॉग एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और फैन्स शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
‘राइज एंड फॉल’ बना चर्चा का केंद्र
हालांकि ‘राइज एंड फॉल’ का कॉन्सेप्ट 'बिग बॉस' से थोड़ा अलग था, लेकिन इसमें बंद घर के भीतर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और एक्टर्स के बीच का ड्रामा, इमोशन्स और स्ट्रैटेजी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही.
शो में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा, और संजय बांगर के बेटे से बेटी बनीं अनाया जैसे कंटेस्टेंट्स ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं.अब जब फिनाले बस एक दिन दूर है, सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर 'राइज एंड फॉल' की ट्रॉफी किसके सिर सजेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment