Search

अशनीर ग्रोवर को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर , शेयर किया स्क्रीनशॉट

Lagatar  desk : 'राइज एंड फॉल' शो के होस्ट और जाने-माने बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनने का ऑफर मिला है .इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में सलमान खान पर मजेदार अंदाज में टिप्पणी भी की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

Uploaded Image

 

क्या है स्क्रीनशॉट में

 

अशनीर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्हें भेजे गए एक ईमेल को दिखाया गया है. उनका दावा है कि यह मेल बिग बॉस 19 के ऑफिशियल हैंडल से प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें शो में वाइल्डकार्ड एंट्री के लिए आमंत्रित किया गया है. हालांकि, इस ईमेल की प्रामाणिकता की पुष्टि अब तक नहीं हुई है.फिर भी, अशनीर ने इस मेल को मजेदार अंदाज में लिया और कहा कि यह ऑफर उन्हें शो का हिस्सा बनने का मौका दे सकता है.

 

सलमान खान पर मजेदार कमेंट

 

इस पोस्ट के कैप्शन में अशनीर ने लिखा -हाहा, सलमान भाई से पूछ लें… मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक.मेल मर्ज’ किसी की तो नौकरी खाएगा.बताया जा रहा है कि अशनीर ने यही स्क्रीनशॉट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी शेयर किया था, लेकिन बाद में उन्होंने वह पोस्ट हटा दी.

 

सलमान और अशनीर के बीच पुराना विवाद

गौरतलब है कि नवंबर 2024 में अशनीर ग्रोवर बिग बॉस के एक एपिसोड में गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. उस दौरान स्टेज पर सलमान खान ने उनके कुछ विवादित बयानों को लेकर उन्हें टोक दिया था. तभी से दोनों के बीच के रिश्ते अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं.अशनीर भी कई इंटरव्यू में सलमान पर व्यंग्य करते नजर आ चुके हैं, जिससे उनके बीच तल्खी की अटकलें लगाई जाती रही हैं.

 

क्या वाकई शो में नजर आएंगे अशनीर

अशनीर ग्रोवर की इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है. हालांकि, बिग बॉस या कलर्स चैनल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि वे शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होंगे या नहीं.आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अशनीर वाकई बिग बॉस हाउस में एंट्री करते हैं, या यह सिर्फ एक हल्के-फुल्के अंदाज में किया गया सोशल मीडिया पोस्ट था.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp