Ramgarh : हजारीबाग के पद्मा शूटिंग रेंज में उत्तरी छोटानागपुर जोन की दो दिवसीय क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता में हजारिबाग, चतरा, गिरिडीह, रागगढ़ व बोकारो जिले के पुलिस कर्मियों ने बढ़-जढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. रामगढ़ जिले के कुजू ओपी के एएसआई निशात अहमद ने 9 MM पिस्टल से निशाना साधकर एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. हज़ारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया. वहीं, आईपीएस श्रुति ने रजत पदक सौंपा.
इसके साथ ही निशात अहमद का चयन झारखंड टीम के लिए भी किया गया है. ज्ञात हो कि निशात अहमद तमिलनाडु में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं. वर्ष 2005 में उन्हें वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. पद्मा में आयोजित प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग जोन के आईजी सहित जोन के सभी जिलों के पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment