New Delhi : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का समापन सोमवार को ओवल में हुए मुकाबले के साथ हो गया. भारत ने यहां 6 रन से रोमांच जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया एशिया कप में अपना जौहर दिखाएगी. 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी. वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान जरूर अपनी तैयारियों में लगा हुआ है.
पाकिस्तान जहां वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे मुकाबलों के लिए उतरेगा, तो बांग्लादेश नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगा. बांग्लादेश ने इस सीरीज के लिए 25 खिलाड़ियों को चुना है, ये एक तरह से एशिया कप के प्रीलिमनरी (प्रारंभिक) टीम है.
नीदरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें 30 अगस्त, 1 सितंबर और 3 सितंबर को मैच खेले जाएंगे. यह शृंखला बांग्लादेश की एशिया कप की तैयारी का एक हिस्सा होगी. बांग्लादेश ने इस तरह सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 के घमासान के लिए अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 25 सदस्यीय टीम का नेतृत्व लिटन दास करेंगे और इस सप्ताह के अंत में एक फिटनेस शिविर में रिपोर्ट करेंगे. यह टीम इस बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अगस्त में नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला खेलेगी.
बांग्लादेश की टीम में नुरुल हसन की वापसी हुई है. मेहदी हसन भी खराब प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश की प्रारंभिक टीम में बरकरार हैं. लिटन दास ही एशिया कप 2025 में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे.
बांग्लादेश श्रीलंका में अपनी पहली टी20 शृंखला जीतकर तरोताजा है और अगले महीने होने वाले एशिया कप में भी अपनी इसी लय को बरकरार रखने की उम्मीद करेगा. क्रिकबज के अनुसार, बांग्ला टाइगर्स 6 अगस्त को ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे.
हालांकि, यह शिविर बांग्लादेश ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. टीम में वापस शामिल किए गए नुरुल हसन, ए टीम के साथ 5 अन्य खिलाड़ियों नूरुल हसन, महिदुल इस्लाम, सैफ हसन, हसन महमूद और नईम शेख सहित 9 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, जो 9 अगस्त से डार्विन में होगी. इस टीम में भी हसन की वापसी हो गई है, लेकिन मोसादेक हुसैन टीम से बाहर हैं.
एशिया कप में होगी शानदार भिड़ंत
लिटन दास एंड कंपनी को ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग के साथ रखा गया है. वहीं ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा, तो बांग्लादेश का पहला मुकाबला हांगकांग से 11 सितंबर को होगा. टी20 फॉर्मेट में होने वाला यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में होगा. 9 सितंबर से शुरू होकर यह 19 दिन बाद 28 सितंबर को होने वाले फाइनल के साथ समाप्त होगा.
बांग्लादेश टीम
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक मेहदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन.
Leave a Comment