Search

एशिया कप हॉकी : भारत ने फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराया, वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई

Bihar :  हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इतना ही नहीं भारतीय टीम ने 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.

 

पांच बार की चैंपियन को हरा एशिया कप चैंपियन बनी टीम इंडिया

यह ऐतिहासिक मुकाबला बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जहां दर्शकों की जबरदस्त मौजूदगी के बीच टीम इंडिया ने चौथी बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. खास बात यह रही कि भारत ने फाइनल में पांच बार की चैंपियन कोरिया को हराया, जिससे यह जीत और भी यादगार बन गई. 

Uploaded Image

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय टीम को शानदार जीत पर बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि बिहार के राजगीर में राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हीरो एशिया कप 2025 के फाइनल में कोरिया के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम को हार्दिक शुभकामनाएं.

 

टीम इंडिया की यह उपलब्धि न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. सीएम ने यह भी कहा कि इस आयोजन ने बिहार को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान दी है और आने वाले समय में इससे राज्य की युवा प्रतिभाओं को नया मंच मिलेगा. 

 

29 अगस्त से 7 सितंबर तक चला टूर्नामेंट

हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक किया गया, जिसमें भारत सहित कुल आठ देशों की शीर्ष टीमें चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और बांग्लादेश ने भाग लिया. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp