Patna : अगर आप बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन :
- - आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं
- - वेबसाइट पर जाकर 'रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें
- - जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें
- - लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें
- - सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- - निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
- - आवेदन फॉर्म को सेव और सबमिट करें
आयु सीमा और छूट
- - अधिकतम आयु सीमा : सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष
- - छूट : महिलाओं, पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.
आवेदन शुल्क :
सभी उम्मीदवारों के लिए : 100
भुगतान विधियां : डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि : 8 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 16 सितंबर 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि : 16 सितंबर 2025
परीक्षा की तिथि : 4 से 25 अक्टूबर 2025 के बीच
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से पहले
परीक्षा मोड : कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट
STET 2025 परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को लाइफटाइम वैलिड शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र मिलेगा. इस सर्टिफिकेट के आधार पर वे बीपीएससी की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4 के लिए पात्र माने जाएंगे.
क्या है STET
STET (Secondary Teacher Eligibility Test) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो बिहार के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment