Search

पलामू : बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर निगमकर्मी हड़ताल पर

Palamu :   मेदिनीनगर नगर निगम के कर्मचारी बकाया  मानदेय भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. निगम कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से साफ सफाई, जलापूर्ति समेत सभी दैनिक कार्य प्रभावित होंगे. 

 

जब तक मानदेय नहीं मिलेगा, हड़ताल जारी रहेगा 

झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के पलामू अध्यक्ष विशुन राम ने बताया कि जब तक मानदेय नहीं मिल जाता, तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा.  इस दौरान पाइपलाइन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता, संतोष कुमार, इश्तियाक शाह, अंकित कुमार, संजय कुमार, सरिता देवी, पूनम देवी, मानव देवी, शांति देवी, आर्यन कुमार समेत सैकड़ों निगमकर्मी मौजूद रहे.

 

निगम आयुक्त नहीं होने से नहीं मिल रहा मानदेय

बतातें चले कि  पूर्व नगर आयुक्त जावेद हुसैन के पलामू डीडीसी बनने के बाद निगम आयुक्त का पद खाली है. इस कारण कर्मचारियों का मानदेय, आवास योजना का भुगतान और अन्य वित्तीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

 

जून से नहीं मिला मानदेय

निगम आयुक्त का पद रिक्त होने के कारण कर्मियों को बीते जून महीने से मानदेय नहीं मिला है. पूर्व में भी निगम कर्मियों ने बकाया मानदेय भुगतान को लेकर धरना दिया था. साथ ही सात अगस्त तक मानदेय नहीं मिलने पर निगम के सभी कार्यों को बाधित करने की बात कही थी. 

 

वर्तमान में निगम में 450 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें सफाईकर्मी, जमादार व पेयजल आपूर्ति से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp