Search

लातेहार के विनय सिंह ब्लड बैंक एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन के राष्‍ट्रीय चेयनमैन बने

Latehar : ब्लड बैंक एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का चुनाव मध्‍यप्रदेश के उज्‍जैन में हुआ. चुनाव प्रभारी नीरज खरे की अध्‍यक्षता में सात सितंबर को होटल भगवती पार्क में यह चुनाव कराया गया. 

 

इस चुनाव में देश भर के विभिन्न राज्यों से चुने हुए प्रतिनिधियों ने भाग लिया. चुनाव में विनय कुमार सिंह (झारखंड) को निर्विरोध एसोसिएशन का राष्‍ट्रीय चेयरमैन चुना गया. विनय सिंह लातेहार के ब्‍लड बैंक  में बतौर तकनी‍कि सहायक पदस्‍थापित हैं. रक्‍तदान शिविरों व ब्‍ल्‍ड बैंक के संचालन में वे अपना सराहनीय योगदान देते हैं.

 

विनय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश शर्मा (हिमाचल प्रदेश), उपाध्यक्ष अंजुला मिश्रा (छत्तीसगढ़) व अर्चना वर्मा (चंडीगढ़), महामंत्री  हीम अल्वी (दिल्ली), कोषाध्यक्ष  मो जुनैद अली (उत्तर प्रदेश),  संयोजक चेतन भारद्वाज (दिल्ली), सह सचिव मीणा जोशी (दिल्ली) और सह कोषाध्यक्ष हेमकांत सोनार (महाराष्ट्र) को चुना गया. 

 

जबकि एडवाइजरी कमिटी में डॉ. अनिल कुमार सक्सेना (छत्तीसगढ़), नीरज कुमार खरे (मध्य प्रदेश) और पवन इंसान (महाराष्ट्र) को शामिल किया गया. बताया कि जोनल को-ऑर्डिनेटर व राज्य संयोजक का भी निर्वाचन संपन्न कराया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp