Search

असीम मुनीर की इंडिया शाइनिंग मर्सिडीज, डंप ट्रक  वाली टिप्पणी, बोले राजनाथ सिंह, पाकिस्तान की लुटेरी मानसिकता उजागर  हो गयी

New Delhi :  पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की फेरारी, इंडिया शाइनिंग मर्सिडीज, डंप ट्रक  वाली टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को इसे पाकिस्तान का  डंपर राज्य होने का कबूलनामा माना है.

 

 

 

राजनाथ सिंह इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में बोल रहे थे. राजनाथ सिंह ने कहा, मैं मुनीर के बयान को मजाक नहीं, बल्कि उनकी नाकामी स्वीकार करने वाला मानता हूं. 

 

 11 अगस्त को अमेरिका गये मुनीर ने भारत को चमकती मर्सिडीज और पाकिस्तान को रेत से भरा डंपर ट्रक करार दिया था.  मुनीर ने कहा था कि अगर ट्रक कार से टकराएगा, तो नुकसान किसका होगा?  

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि  पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने जाने-अनजाने में उस लुटेरी मानसिकता की ओर इशारा किया है, जिसका पाकिस्तान जन्म से ही शिकार रहा है,  हमें पाकिस्तानी सेना का यह भ्रम तोड़ना होगा.

 


रक्षा मंत्री ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, इसके बाद उनके(पाकिस्तान) मन में ऐसा भ्रम पैदा ही नहीं होना चाहिए था.  हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत की समृद्धि, संस्कृति और आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ हमारी रक्षा क्षमताएं मजबूत हों.  राष्ट्रीय सम्मान के लिए हमारी सभ्यता में, हमारे राष्ट्र में लड़ने का जज्बा जिंदा रहना चाहिए.   

 

राजनाथ सिंह ने इस क्रम में वायु सेना की मजबूती को लेकर कहा कि  हमने HAL को लगभग 66,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 तेजस लड़ाकू विमान बनाने का नया ऑर्डर दिया है.  इससे पूर्व, HAL को 48,000 करोड़ रुपये की लागत से 83 विमान बनाने का भी ऑर्डर जारी किया गया था.

 

कहा कि हमारा तेजस विमान भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का एक शानदार उदाहरण बनने के लिए तैयार है.  हालांकि इस प्रयास में हमें चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन हमने संकल्प लिया है कि हम हर समस्या का समाधान निकालेंगे और भारत में लड़ाकू विमान बनाने की पूरी क्षमता अवश्य स्थापित करेंगे.

 

 राजनाथ सिंह ने कहा कि  पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की दिशा में हमारे कदम आगे बढ़ गये हैं. हम भारत में  विमान का इंजन बनाने की कवायद में लगे हुए हैं. फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान के साथ मिलकर भारत  इंजन निर्माण का काम शुरू करेगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp