Search

अस्मिता पेंचक सिलाट लीग: झारखंड की 300 महिला खिलाड़ियों ने दिखाया जज्बा व जुनून

Ranchi : मोरहाबादी स्थित वुशु इनडोर स्टेडियम में रविवार को अस्मिता पेंचक सिलाट लीग 2025-26, झारखंड का सफल समापन हुआ. इस मुकाबले में राज्य भर से लगभग 300 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जहां खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और जुनून दिखाई दिया.

 

उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांझी रहीं, जबकि समापन समारोह में झामुमो विधायक रामसूर्या मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड पेंचक सिलाट संघ के अध्यक्ष किशोर मंत्री, सचिव मिस डॉली सिंह, चीफ टेक्निकल डायरेक्टर व चेयरमैन बिजय कुमार लिम्बु और आयोजन समिति के अध्यक्ष शिफू बिस्वजीत कर्मकार सहित कई सदस्यों का अहम योगदान रहा.

 

साथ ही संदीप लाल, गणेश कालिंदी, धनांतर कुमार, जमील अंसारी, शकील अंसारी, अब्दुल कादिर, शशि कुमार, मानसिंह, शबनम मिंज, तेजस्विनी खाती, दीपक कच्छप, सुरज, कृष्णा भगत, प्रिंस कुमार, अंजन राणा, राजकुमार, शुभम् कुमार, आरव गुरुंग, कुमकुम विश्वकर्मा, ललन कुमार और कई स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का भी विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चियों को प्रेरित कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

 

संघ की सचिव डॉली सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत आयोजित यह प्रतियोगिता महिलाओं को अपने खेल कौशल को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा अवसर देती है. यह मंच खिलाड़ियों को न केवल खिलाड़ी बल्कि भविष्य में कोच बनने की दिशा में भी प्रेरित कर रहा है.

 

झारखंड पेंचक सिलाट संघ राज्य में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. प्रतियोगिता का समापन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp