- दो दिन में परिणाम नहीं तो भूख हड़ताल और ‘आयोग का पिंडदान करने का लिया निर्णय
Ranchi : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की लापरवाही और लगातार विलंब से झारखंड के हजारों अभ्यर्थियों में आक्रोश है. 25 साल बाद आयोजित हुई CDPO परीक्षा का परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया है.कुल 64 सीटों के लिए आयोजित इस परीक्षा में पुरुषों के लिए 32 और महिलाओं के लिए शेष पद आरक्षित हैं.
प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कहा कि 2023 में विज्ञापन जारी हुआ था, और 2024 में परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन आज तक रिजल्ट प्रकाशित नही किया.राज्य के 264 प्रखंडों में से 200 प्रखंड प्रभार में चल रहे हैं, जिससे प्रशासनिक कार्य भी बाधित हो रहे हैं.
इस मौके पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि सचिव ने पहले वादा किया था कि 20 सितंबर 2025 तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यदि दो दिनों के भीतर परिणाम घोषित नहीं हुआ, तो 15 अक्टूबर से राज्यव्यापी छात्र आंदोलन शुरू होगा.
इसके साथ ही भूख हड़ताल और प्रतीकात्मक रूप से आयोग का पिंडदान एवं ब्रह्म भोज’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.छात्रों का ने कहा कि छात्रो का भविष्य बनाने वाले आयोग आज भविष्य बिगाड़ रहा है.अब आयोग से धीरे धीरे विश्वास खत्म हो रहा है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment