Search

असरानी की आखिरी फिल्में अगले साल होंगी रिलीज़, निधन से पहले कर रहे थे शूटिंग

Lagatar desk : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन असरानी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है. दशकों तक अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने वाले असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका सिनेमा में योगदान हमेशा अमर रहेगा.

 

असरानी की आखिरी दो फिल्में 2026 में आएंगी


फैंस के लिए एकमात्र सुकून की बात यह है कि असरानी की दो आखिरी फिल्में 2026 में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें उनका चिर-परिचित मजाकिया अंदाज़ एक बार फिर देखने को मिलेगा. इन दोनों फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं जाने-माने फिल्मकार प्रियदर्शन, जिनके साथ असरानी पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं.

 


भूत बंगला – डर और हंसी का जबरदस्त तड़का


भूत बंगला  एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो काले जादू और भूतिया घटनाओं के बीच दर्शकों को हंसाने का वादा करती है. फिल्म में अक्षय कुमार एक जादूगर के किरदार में नजर आएंगे, जो रहस्यमयी घटनाओं के बीच कॉमिक टच भी लाएगा.

 

इस फिल्म में असरानी के अलावा तबू, परेश रावल, राजपाल यादव और वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. असरानी का किरदार फिल्म की कॉमेडी को खास बनाने वाला है. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है.जो अगले साल 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.

 

 हैवान– सस्पेंस, डर और कॉमेडी का अनोखा मेल


प्रियदर्शन की दूसरी फिल्म ‘हैवान’ एक हॉरर-कॉमेडी है जिसमें सस्पेंस और ड्रामा का गहरा तड़का होगा. इसमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान रहस्यमयी घटनाओं की तह तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. वहीं, असरानी इस थ्रिलर को कॉमिक रिलीफ देंगे.इस फिल्म की बाकी कास्ट की घोषणा अभी नहीं हुई है.ये फिल्म भी 2026 में रिलीज होगी

 

अक्षय कुमार का भावुक पोस्ट


अक्षय कुमार ने असरानी के निधन पर शोक जताते हुए अपने एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा-असरानी जी के निधन पर दुखी हूं. एक हफ्ते पहले ही ‘हैवान’ की शूटिंग के दौरान हमने उन्हें गले लगाया था. बहुत प्यारे इंसान थे उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी. 'हेरा फेरी', भागम भाग, दे दना दन, वेलकम से लेकर 'भूत बंगला' और हैवान तक, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. हमारी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. शांति

 

 

 

प्रियदर्शन और असरानी की यादगार जोड़ी


असरानी और निर्देशक प्रियदर्शन की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं.हेरा फेरी,मालामाल वीकली ,हलचल ,भागम भाग इन फिल्मों में असरानी ने न सिर्फ कॉमेडी को नया आयाम दिया, बल्कि अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई.

 

असरानी की विरासत


असरानी का जाना सिर्फ एक अभिनेता का जाना नहीं है, बल्कि एक युग का अंत है. लेकिन उनकी आने वाली फिल्में -भूत बंगला’ और हैवान उनके फैंस को एक बार फिर हंसने का मौका देंगी और उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगी.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp