Search

असम कांग्रेस के नेता ने मंच पर बांग्लादेश का राष्ट्रगान आमार सोनार बांग्ला...गाया, भाजपा ने घेरा

Guwahati  :  असम कांग्रेस एक नये विवाद में फंस गयी है. आरोप है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिधु भूषण दास ने एक कार्यक्रम (बराक घाटी क्षेत्र) में बांग्लादेश का राष्ट्रगान आमार सोनार बांग्ला, आमी तोमाय भालोबाशी... गाया.  इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होते ही  राजनीतिक विवाद हो गया.

 

 

 

भाजपा  कांग्रेस पर हमलावर हो गयी. दरअसल यह घटना सोमवार की है. कांग्रेस सेवा दल की बैठक श्रीभूमि जिला स्थित इंदिरा भवन में हुई थी. बिधु भूषण दास इसी जिले के निवासी हैं. वे सेवा दल की जिला इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने कार्यक्रम  में आमार सोनार बांग्ला गया.

 

यह गीत रवींद्रनाथ टैगोर ने1905 में लिखा था. बांग्लादेश बनने के बाद यह उसका राष्ट्रगान बना.  असम के मंत्री व भाजपा नेता कृष्णेंदु पॉल ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाया. कांग्रेस में कुछ भी संभव है. वे यह भी नहीं जानते की क्या गाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे पुलिस से इसकी जांच की मांग करेंगे.   


कांग्रेस ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. करीमगंज (श्रीभूमि) जिला कांग्रेस समिति के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शहादत अहमद चौधरी ने बिधु भूषण दास का बचाव किया है. कहा कि उन्होंने बांग्लादेश का राष्ट्रगान नहीं गया. श्री दास ने रवींद्र संगीत प्रस्तुत किया था. 

 

चौधरी ने कहा कि अमार सोनार बांग्ला... नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा था. सफाई दी कि दास ने भाषण शुरू करने से पहले कहा था कि वे  रवींद्र संगीत से शुरुआत करेंगे. उन पर बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाने का आरोप लगाना गलत है. 

 

बांग्लादेशी राष्ट्रगान पर विवाद होने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, यह रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित गीत है और बंगाली संस्कृति की भावनाओं को व्यक्त करता है. भाजपा ने हमेशा बंगाली भाषा, बंगाली संस्कृति और बंगाल के लोगों का अपमान किया है.  उनके आईटी सेल ने भी अतीत में बंगाल के लोगों का अपमान किया है.  

 

 

उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के इतिहास को न जानकर अज्ञानता दिखाई है.  मुझे लगता है कि बंगाल के लोग और देश के विभिन्न हिस्सों में बंगाली भाषी लोग यह समझ गये हैं कि भाजपा उन्हें केवल वोटों के लिए इस्तेमाल करती है. 

 


भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने  एक्स पर  पोस्ट किया. INDI अलायंस की एक ही पहचान - जुबान पर संविधान, पर मन में वोटबैंक की दुकान और इसके बहुत सारे मिल चुके हैं प्रमाण.  शहजाद  ने लिखा, जो लोग कल तक कहते थे कि पाकिस्तान तू मेरा भाईजान, आज वही कांग्रेस पार्टी बन चुकी है बांग्लादेश की कद्रदान.

 

भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस पार्टी लगातार कितने ही वर्षों से बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. अब तो अपने मंच से भी कांग्रेस बांग्लादेश के national anthem को गाकर अपना समर्थन प्रकट कर रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 
 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp