Search

मुजफ्फरपुर में गरजे राहुल गांधी, कहा-नीतीश सिर्फ चेहरा, रिमोर्ट कंट्रोल BJP के हाथ में है

Muzaffarpur :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. 

 

राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है.  उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल अति पिछड़ों की आवाज नहीं सुनते, बल्कि कुछ चुनिंदा लोग ही सब कुछ नियंत्रित करते हैं.

 

भाजपा पर सामाजिक न्याय विरोधी होने का आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ है. मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी से जातिगत जनगणना कराने की बात कही, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं कहा. भाजपा नहीं चाहती कि पिछड़ों, दलितों और वंचितों की वास्तविक स्थिति देश के सामने आए.

बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं

कांग्रेस नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं. वो खुद को अति पिछड़ा कहते हैं. लेकिन उन्होंने पिछले 20 सालों में उन्होंने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए कुछ नहीं है. 

नीतीश कुमार के 20 साल के शासनकाल में बिहार में न शिक्षा सुधरी, न स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक हुआ और न ही रोजगार बढ़ा. बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है. ये आपकी सच्चाई है. 

उन्होंने कहा कि हम ऐसा बिहार नहीं चाहते जहां कुछ भी न मिले. हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हो, जहां युवाओं को पलायन न करना पड़े.

 

मोदी सरकार पर व्यंग्य-यमुना नहीं, स्विमिंग पूल में नहाने गए थे

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की यमुना नदी अब तालाब बन चुकी है. मोदी जी वहां नहीं नहाते, वे अपने स्विमिंग पूल में नहाते हैं. उनका छठ पूजा या जनता की परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें सिर्फ वोट चाहिए.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मोदी जी वोट के लिए कुछ भी करेंगे. अगर आप वोट के लिए उनसे नाचने को कहेंगे तो वो नाचेंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी करने का आरोप लगाया.

राहुल ने दावा किया कि कहा कि अब वे बिहार में भी यही करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि वे इस चुनावी बीमारी को खत्म करना चाहते हैं. ये लोकतंत्र और संविधान पर हमला है.

 

संविधान की रक्षा हमारी जिम्मेदारी

राहुल गांधी ने कहा कि जनता को जो भी अधिकार मिले हैं, चाहे वो वोट हो, शिक्षा हो या फिर स्वास्थ्य, सब संविधान की देन है. नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर इस संविधान पर हमला करने और इसे कमजोर करने का आरोप लगाया.

कहा कि किसी संस्थान में आरएसएस के लोगों को कुलपति बनाकर मोदी अंबेडकर के संविधान पर वार कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि वो संविधान की रक्षा करेंगे और कोई भी इसे नष्ट नहीं कर सकता है. 

 

SIR मतलब बिहार की आवाज दबाने की कोशिश

एनडीए पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि बिहार में बिहार की आवाज वाली सरकार न बने. SIR का मतलब बिहार की आवाज को दबाना है

 

 

 

सब मेड इन बिहार होना चाहिए

राहुल गांधी ने युवाओं से रोजगार और आत्मनिर्भरता की बात की. उन्होंने कहा कि आपके फोन के पीछे मेड इन चाइना है. मोदी जी ने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे कारोबार खत्म कर दिए. अब हर चीज चाइना से आ रही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोबाइल, कपड़े, जूते सब मेड इन बिहार होना चाहिए. ताकि बिहार के युवाओं को रोजगार मिल सके. हमें ऐसा बिहार चाहिए.

 

 

अपने संबोधन के अंत में राहुल ने जनता से अपनी पूरी ताकत लगाने और महागठबंधन को वोट देकर जीताने की अपील की. उन्होंने बिहार में हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म की सरकार बनाने की गारंटी दी और कहा कि हम किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp