Gaya ji : जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. गुरारू-इस्माइलपुर रेलखंड के शंकर बिगहा मंझियामा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से वीडियो (रील) बना रहे थे.
मृतकों की पहचान राजीव कुमार (12) और गौतम कुमार (14) के रूप में हुई है. राजीव कुमार कोंच के पाली गांव के निवासी थे, जबकि गौतम कुमार परैया के खगड़ी बिगहा गांव के रहने वाले थे. घायल किशोर विपिन कुमार (14) पराणपुर गांव के निवासी हैं. तीनों किशोर छठ पर्व के अवसर पर मंझियामा गांव में अपने मामा सुरेंद्र पासवान के घर आए हुए थे.
जानकारी के अनुसार, तीनों रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे, तभी अचानक दोनों दिशाओं से ट्रेन आ गई. राजीव और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया.
हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. परिजन शवों को पोस्टमार्टम के लिए नहीं दिए और अपने साथ घर ले गए. मृतकों में एक सुरेंद्र पासवान का भांजा और दूसरा नाती था, जबकि घायल किशोर उनका भतीजा है.
ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास अक्सर किशोर और युवा वीडियो और रील बनाते हैं. सुरक्षा के अभाव में इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. उन्होंने प्रशासन और रेलवे विभाग से गश्ती बढ़ाने, चेतावनी बोर्ड लगाने और ट्रैक के पास आने पर रोक लगाने की मांग की.
गया जिले की पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और रेलवे प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक पर वीडियो या फोटो बनाने का प्रयास न करें, क्योंकि यह जानलेवा और गैरकानूनी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment