Guwahati : असम में बेदखली अभियान को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर हल्ला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता हथियाने के लिए लोगों को धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है. खास नारे लगाये जा रहे हैं, उन्हें खास समुदाय कहा जा रहा है.
#WATCH | Kamrup, Assam: On the eviction drive in the state, Jamiat Ulama-i-Hind President Maulana Mahmood Madani says, "People are being divided on the basis of religion to grab power. Particular slogans are being raised, they are being called a 'particular community', they are… pic.twitter.com/QJYLLdrAQX
— ANI (@ANI) September 2, 2025
मौलाना महमूद मदनी ने कहा, उस समुदाय को मियां कहा जा रहा है, उन्हें अज्ञात कहा जा रहा है, संदिग्ध करार दिया जा रहा है. महमूद मदनी ने कहा कि उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
यह रवैया उस बर्बर तरीके से ज़्यादा दर्दनाक है जिससे बेदखली की जा रही है. अगर किसी पर शक है, तो उसके शक को दूर करने का एक तरीका है. आप वह तरीका क्यों नहीं अपनाते? अगर कोई विदेशी है, तो उसे वापस क्यों नहीं भेज देते? हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं. हम किसी विदेशी को यहां रहना बर्दाश्त नहीं कर सकते.
बता दें कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल असम के दौरे पर है. प्रतिनिधिमंडल 1 सितंबर को असम पहुंचा. खबर है कि प्रतिनिधिमंडल ने उन राहत शिविरों का दौरा किया, जहां बुलडोज़र कार्रवाई के कारण बेघर हुए परिवार शरण लिये हुए हैं.
जानकारी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल अब तक लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुका है. सदस्यों ने प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment