Guwahati : दिल्ली ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में असम पुलिस ने पांच लोगों को धर दबोचा है. असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने आज बुधवार को गिरफ्तारी पर मुहर लगाते हुए कहा, राज्य में नफरत फैलाने या आतंकवाद का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी.
Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets, "In connection with the recent Delhi blast, Assam Police has arrested the following individuals for spreading offensive and inflammatory content online: 1.Mattiur Rahman (Darrang) 2. Hassan Ali Mondal (Goalpara) 3.Abdul Latif (Chirang)… pic.twitter.com/TZsb6oNLRR
— IANS (@ians_india) November 12, 2025
हिमंत विश्व शर्मा ने एक्सपर पोस्ट किया, दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में असम पुलिस ने ऑनलाइन आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लोगों की पहचान दरांग निवासी मती-उर-रहमान, गोलपाड़ा निवासी हसम अली, चिरांग के रहने वाले अब्दुल लतीफ, कामरूप के वजहुल कमाल और बोंगाईगांव के नूर अमीन अहमद के रूप में की गयी है.
इससे पूर्व मंगलवार को असम के कछार ज़िले से एक सेवानिवृत्त स्कूल प्रधानाचार्य को भी हिरासत में लिया गया था. उसने सोशल मीडिया पर दिल्ली विस्फोट का राजनीतिकरण करने वाली आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बता दें कि दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment