केंद्रों में 8,000 युवाओं को बनाया जाएगा हुनरमंद, पासआउट के दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र कहा कि जब बिहार से झारखंड राज्य अलग हुआ था तब मेडिकल कॉलेज की कमी थी. तब जरूरत के हिसाब से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी नहीं थे. अब हालात बदले हैं. सरकार लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, किसानों के लिए सिंचाई व शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत है. आने वाले समय में सभी जरूरी सुविधाएं दुरुस्त होगी. कहा कि सरकार व संस्था के बीच हुआ एकरारनामा, सभी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी की सूची व कार्य का विवरण केंद्र के दीवार पर लिखा होना चाहिए. देखें वीडियो-
सिटीजन फाउंडेशन के साथ करार
जामताड़ा के सिविल सर्जन आशा एक्का ने कहा कि सिटीजन फाउंडेशन के साथ किए गए एकरारनामे के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाइयां व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. जबकि संस्था की ओर से स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- JPSC:">https://lagatar.in/jpsc-1-august-2011-no-proposal-for-maximum-age-limit-decision-is-in-favor-of-candidates/36613/">JPSC:1.8.2011 अधिकतम उम्र सीमा करने का नहीं है प्रस्ताव, अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है फैसला
सभी सुविधाएं मिलेंगी
सिटीजन फाउंडेशन के निदेशक सुवेंद्र कुमार झा ने कहा कि वर्तमान में गेड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ ओपीडी का ही संचालन किया जाएगा. आगे संसाधन का विकास होते ही सभी सुविधाएं उपलब्ध दी जाएंगी. इस अवसर पर नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक नदियानंद मंडल, नाला जिप सदस्य प्रतिनिधि नदियानंद सिंह, मारुति सिंह, नरेश चौधरी और विधान गोस्वामी समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- प्रशिक्षण">https://lagatar.in/babulal-insists-on-adopting-the-prime-ministers-views-in-the-training-camp/36860/">प्रशिक्षणशिविर में बाबूलाल ने प्रधानमंत्री के विचारों को अपनाने पर दिया जोर

Leave a Comment