Ranchi : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने आज रांची में नवनिर्मित न्यू फ्रेंड्स हीरो टू-व्हीलर शोरूम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर शोरूम के प्रोप्राइटर दिनेश अग्रवाल ने ग्राहकों के लिए उपलब्ध विभिन्न स्कीमों, विशेष छूटों एवं आसान फाइनेंस विकल्पों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धनतेरस के शुभ अवसर पर दोपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफ़र मिलेंगे.
रविंद्र नाथ महतो ने उद्घाटन समारोह के दौरान रांची के बढ़ते बाज़ार और MSME (माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज) सेक्टर की संभावनाओं पर बात की. उन्होंने कहा जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे मांग भी बढ़ेगी. इससे बड़ी-बड़ी कंपनियां और उद्योगपति यहां निवेश के लिए आकर्षित होंगे. झारखंड की धरती व्यापार के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाएगी.
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि झारखंड कोई नया औद्योगिक क्षेत्र नहीं है. टाटा जैसे देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह की उपस्थिति पहले से ही राज्य में है और अब रांची भी व्यापार और निवेश के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.
महतो ने छोटे व्यापारियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा आज एक छोटा प्रोपराइटरशिप व्यवसाय शुरू हुआ है लेकिन यही छोटे व्यापारी भविष्य में बड़े उद्योगों का रास्ता तैयार करेंगे. कई बड़ी कंपनियों ने राज्य सरकार से भूमि मिलने की स्थिति में निवेश की इच्छा भी जताई है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment