Search

विधानसभा की याचिका समिति ने किया रामगढ़ का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Ramgarh : झारखंड विधानसभा की याचिका समिति ने सोमवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान समिति के सदस्य विधायक निर्मल महतो,  ममता देवी व नागेंद्र महतो ने रामगढ़ परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. सदस्यों ने पदाधिकारियों से याचिका से संबंधित मामलों में की गई कार्रवाई की जानकारी ली और मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया.


बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, नगर परिषद, वाणिज्य कर, भवन निर्माण, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, खनन, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, भूअर्जन, पर्यटन खेलकूद एवं युवा कार्य, आपूर्ति, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई.


 मौके पर डीडीसी आशिष अग्रवाल, अपर समाहर्ता गीतांजली कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी, डीएमओ निशांत अभिषेक, डीईओ कुमारी नीलम समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी  मौजूद रहे‌.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp