Search

स्वदेशी अभियान से ही आत्मनिर्भर बनेगा भारतः बाबूलाल मरांडी

Ranchi : प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत स्वदेशी आंदोलन से ही आत्मनिर्भरता के संकल्प को सिद्धि में बदलेगा. स्वदेशी भाव भारत की आत्मा है. इस भाव के लोप होने से ही वर्षों की गुलामी झेलनी पड़ी. स्वतंत्रता आंदोलन में स्वदेशी भाव को मजबूत किया गया.

 

चाहे नमक आंदोलन हो या सत्याग्रह,भारत छोड़ो आंदोलन हो या दांडी मार्च, सभी ने स्वदेशी भाव को ही जागृत किया था. चरखा और खादी स्वदेशी अभियान के ही अस्त्र शस्त्र थे. वोकल फॉर लोकल स्वदेशी आंदोलन को आगे बढ़ाएगा.

 

 वे सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन आयोजित कर स्वदेशी अभियान को जन जन तक ले जाएगी.

 

प्राचीन भारत आर्थिक रूप से संपन्न था

प्राचीन भारत आर्थिक रूप से संपन्न था. मौर्य काल में भारत की विश्व जीडीपी के 33% भागीदारी थी. 16वीं शताब्दी तक भारत भारत सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्र था.

 

लेकिन उपनिवेशवाद का दुष्परिणाम हुआ कि भारत की जीडीपी 15% पहुंच गया और 1947 तक में वैश्विक जीडीपी में भारत का हिस्सेदारी 4% पहुंच गई. 

 

आजाद भारत में भी कांग्रेस की सरकारों ने आत्मनिर्भर भारत की पहल नहीं की. आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन 2047 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जन भागीदारी आवश्यक है.

 

भारत तेजी से बन रहा आत्मनिर्भर : आदित्य साहू

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भर भारत बन रहा है. आज भारत में बिकने वाले 99.2% मोबाइल मेड इन इंडिया भारत से खिलौने का निर्यात 239% बढ़ गया.

 

फार्मेसी क्षेत्र में भारत अमेरिका को 40% और ब्रिटेन को 25% दवाई निर्यात करता है. टेक्सटाइल क्षेत्र में छठा बड़ा निर्यातक बना, ट्रैक्टर निर्माण में भारत पहले स्थान पर पहुंच गया. आत्मनिर्भर भारत अभियान चौतरफा प्रयास से ही पूरा होगा.

 

मोदी सरकार ने आपदा को भी अवसर में बदल दियाः संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि मोदी सरकार ने आपदा को भी अवसर में बदल दिया. आज स्वदेशी आंदोलन देश भर में जोर पकड़ चुका है. दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा रही जबकि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा.

 

केवल सितंबर माह में जीएसटी संग्रह 1 लाख 81 हजार करोड़ हुआ है. भारत में आज 1 लाख 92 हजार स्टार्टअप हैं. नेवी स्वदेशी उपकरणों के साथ आत्मनिर्भर हो गया है. देश में 6 करोड़ से ज्यादा एमएसएमई हैं.

 

रक्षा क्षेत्र में भारत का निर्यात 34% बढ़ा है. संकल्प को सिद्धि में बदलने केलिए देश के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है. उन्होंने जनता को स्वदेशी अभियान से जोड़ने का आह्वान किया.

 

विधानसभा सम्मेलन स्वदेशी आंदोलन को मजबूती प्रदान करेगाः कर्मवीर सिंह

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि आगामी 10 से 15 अक्टूबर के बीच होने वाले विधानसभा सम्मेलन स्वदेशी आंदोलन को मजबूती प्रदान करेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने जीएसटी सुधार को स्वदेशी आंदोलन की कुंजी बताया.

 

कहा कि स्वदेशी अभियान और जीएसटी सुधार दोनों पूरक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है जिससे स्वदेशी अभियान को मजबूती मिलेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp