Ranchi : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (निश्चेतना विभाग) के 08 पदों पर सीधी नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ गई है. अभिलेख सत्यापन में 31 अक्टूबर 2025 को उपस्थित अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी गई है.
आयोग के अनुसार साक्षात्कार 11 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर पूर्वाह्न 10:00 बजे तक आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा.इस भर्ती प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार का बुलावा पत्र (e-Call Letter) डाक से नहीं भेजा जाएगा. अभ्यर्थी 1 दिसंबर 2025 से आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज कर e-Call Letter डाउनलोड कर सकेंगे.
यदि किसी अभ्यर्थी को बुलावा पत्र डाउनलोड करने में समस्या आती है, तो वे कार्यदिवसों में सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोग के हेल्पलाइन नंबर 919431301636 / 919431301419 पर संपर्क कर सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment