Search

IAS विनय चौबे प्रकरण में ज्योतिष एनके बेरा से पूछताछ

Ranchi : निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे से जुड़े मामलों की जांच के दौरान रांची के चर्चित ज्योतिष डॉक्टर एनके बेरा से ACB ने पूछताछ की है. उसे पिछले दिनों पूछताछ के लिए ACB कार्यालय बुलाया गया था. उसे मुकुंद आपार्टमेट के फ्लैट की खरीद बिक्री के सिलसिले में पूछताछ के लिए लाया गया था. 

 

विनय चौबे व उनसे जुड़े लोगों की जांच के दौरान प्रियंका त्रिवेदी द्वारा लालपुर के मुकुंद अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदे जाने की जानकारी मिली थी. प्रियंका त्रिवेदी, IAS अधिकारी विनय चौबे के साले की पत्नी है. ACB की जांच के दायरे में चौबे के ससुराल पक्ष के लोग भी शामिल है. 

 

जानकारी के मुताबिक लालपुर स्थित फ्लैट की खरीद बिक्री के मामले में हुई आगे की जांच के दौरान यह पाया गया कि प्रियंका त्रिवेदी ने यह फ्लैट सरदार सुरेंद्र सिंह से खरीदी थी. फ्लैट नंबर 1A का मालिकाना हक डॉक्टर नंद किशोर बेरा के पास था.

 

बेरा ने फ्लैट की बिक्री के लिए 2012 में सरदार सुरेंद्र सिंह को पावर ऑफ अटर्नी दिया था. इसके बाद सरदार सुरेंद्र सिंह ने यह फ्लैट वर्ष 2017 में प्रियंका त्रिवेदी से 43 लाख रुपये में बेची थी. 

 

जांच के दौरान पाया गया कि नंद किशोर बेरा कोई और नहीं बल्कि रांची का चर्चित ज्योतिष एनके बेरा ही है. इसके बाद ACB ने ज्योतिष एनके बेरा को पूछताछ के लिए उसके घर से बुलाया गया था. क्योंकि ACB द्वारा अब तक की जांच के दौरान मिले तथ्यों के मद्देनजर विनय चौबे से जुड़े लगों द्वारा किये गये हर वित्तीय लेनदेल को शक की नजर से देखा जा रहा है. इस बात के मद्देनजर ACB ने बेरा से भी मुकुंद अपार्टमेंट स्थित फ्लैट की बिक्री में हुई लेनदेन के सिलसिले में पूछताछ की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp