Search

STF को मिली सफलता, बिहार का कुख्यात अपराधी ठाकुर यादव रामगढ़ से गिरफ्तार

Ranchi: बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के कुख्यात अपराधी ठाकुर यादव को रामगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया है. ठाकुर यादव कई सालों से गोलीबारी, रंगदारी और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित था और फरार चल रहा था. 

 

जानकारी के अनुसार, ठाकुर यादव मुख्य रूप से भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र में सक्रिय था. वह विशेष रूप से सरैया बाजार स्थित एक मॉल में हुई फायरिंग के मामले में प्रमुख रूप से वांछित था. यह अपराधी पिछले लगभग एक साल से इस मामले में फरार चल रहा था.

 

ठाकुर यादव का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. उसके खिलाफ पूर्व में हत्या, अपहरण, रंगदारी, लूट और गोलीबारी सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. ये सभी मामले भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना में ही दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक गतिविधियों का केंद्र रहा है.

 

एसटीएफ की कार्रवाई

बिहार एसटीएफ को गुप्त सूत्रों से यह सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी ठाकुर यादव झारखंड के रामगढ़ जिले में छिपा हुआ है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए, एसटीएफ की एक विशेष टीम ने तत्काल रामगढ़ पहुंचकर छापेमारी की योजना बनाई.

 

एसटीएफ की टीम ने सटीक जानकारी के आधार पर रामगढ़ में छापेमारी अभियान चलाया और फरार चल रहे ठाकुर यादव को आखिरकार धर दबोचा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp