Ranchi: प्रदेश कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार किया है. बाबूलाल मरांडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि भाजपा शासित राज्य भ्रष्टाचार और अपराध के संगम का प्रतीक चिन्ह बन चुके हैं. इन राज्यों के मुख्यमंत्री, अधिकारियों को सीधा संरक्षण प्रधानमंत्री को प्राप्त है. भाजपा शासित राज्य में केंद्रीय एजेंसीयों की इंट्री नहीं होने देते.
भाजपा में शामिल होते ही बाबूलाल ने रघुवर काल को क्लीन चीट दी
रघुवर दास के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार पर बाबूलाल मरांडी सवाल खड़ा करते रहे हैं. जब भाजपा में शामिल हुए तो क्लीन चिट दे दी. बाबूलाल मरांडी डीएमएफटी घोटाले के संबंध में जिस समयकाल की बात कर रहे हैं, उस समय बोकारो जिले के सांसद और विधायक भाजपा के थे. वे अपने ही सांसदों विधायकों के चरित्र पर उंगली उठा रहे हैं. उन्हें भ्रष्ट घोषित कर रहे हैं,उन्हें अपने सांसदों विधायकों से सवाल पूछना चाहिए.
मनरेगा,टी-शर्ट ग्लोबल सबमिट घोटाला जनता नहीं भूली है
भाजपा के शासनकाल में मनरेगा घोटाला, टी-शर्ट घोटाला, ग्लोबल सबमिट के नाम पर हुए घोटाले को जनता भूली नहीं है, जिसमें हजारों करोड़ों के वारे-न्यारे किए गए. केंद्रीय संस्थानों सीसीएल एनएचएआई जैसी संस्थाओं के अधिकारियों को सीबीआई घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है.
ताजा मामला दो माह पूर्व का है, जिसमें 869 करोड़ से बनने वाले रांची वाराणसी फोरलेन के घोटाले के मामले में सीबीआई ने एनएचएआइ के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.
राज्य में हुए किसी भी प्रकरण की जांच करने के लिए राज्य की एजेंसियां पूरी तरह से सक्षम है. सीबीआई और ईडी के सहारे राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास भाजपा द्वारा किया जाता है. भाजपा सरकारों द्वारा संगठित तरीके से जनता की जेब पर डाका डाला जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment