Search

बोकारो डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना ठगी की कोशिश

Bokaro : साइबर अपराधियों ने बोकारो डीसी अजय नाथ झा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की है. तीन दिन पहले बने इस फेसबुक अकाउंट से 600 से अधिक लोग जुड़े हैं. अधिकतर मीडिया पेशे जुड़े लोग इनके प्रोफाइल से जुड़े हैं. साइबर अपराधी इस अकाउंट से लोगों से हाल चाल पूछता है, फिर अपने सीआरपीएफ दोस्त के फर्नीचर को बेचने का ऑफर देता है. हो सकता है अलग-अलग प्रोफाइल के लोगों को अलग-अलग तरह के झांसा दिया जा रहा हो.

हालांकि बोकारो डीसी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट से अभी तक  किसी व्यक्ति के ठगी का शिकार होने की बात सामने नहीं आयी है. जब लगातार डॉट इन के संवाददाता ने बोकारो डीसी के फर्जी फेसबुक प्रोफाइल की फ्रेंड लिस्ट में शामिल एक पत्रकार से इस प्रोफाइल के बारे में पूछा, तो उनका कहना था की दो दिन पहले ही मुझे उक्त प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था. उसने कहा कि चूंकि मैं अजय नाथ झा से पहले से परिचित हूं, इसलिए फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp