Pakud : पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को टिकट के लिए टिकट काउंटर पर लंबे लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. रेलवे स्टेशन के दोनों फुटओवर ब्रिज के नीचे स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन यानी (ATVM) लगाने की योजना है. ATVM मशीन लगाने को लेकर स्टेशन मैनेजर लखीराम हेम्ब्रम और यातायात निरीक्षक (वाणिज्य) सौरभ कुमार दास ने मौके का जायजा लिया. हावड़ा और मालदा छोर पर स्थित दोनों फुट ओवरब्रिज के पास ATVM मशीन लगाई जाएगी.

निरीक्षण के क्रम में प्लेटफॉर्म नंबर-एक और दो पर एक शौचालय की व्यवस्था करने पर चर्चाएं हुई. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से हावड़ा छोर पर स्थित फुटओवर ब्रिज सहित स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया. रात्रि में रौशनी के लिए स्टेशन परिसर में अतिरिक्त विद्युत खंभा लगाने और हाई मास्ट लाइट लगाने सहित विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों प्लेटफॉर्म पर अलग से स्टील चेयर लगाने के निर्देश दिए गए. बता दें, कि दोनों फुटओवर ब्रिज से रोजाना सैकड़ों रेल यात्री आते-जाते है. एटीवीएम मशीन लगाने से मालगोदाम पथ की ओर से आने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment