Ranchi : लालपुर चौक स्थित मून डिस्को बार के बाहर कार से कुचलकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित टीम ने इस मामले में दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेगी.
आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करने पर विवाद बढ़ा
उल्लेखनीय है कि चार जनवरी की रात करीब नौ बजे सत्यप्रकाश सिंह अपने भांजे अंकित कुमार सिंह और उसके दोस्तों के साथ मून डिस्को बार गए थे. रात करीब 12 बजे जब वे बार से बाहर निकले, तभी दूसरे समूह के लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी.
विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसी दौरान सड़क पर खड़ी सफेद कार से अंकित और उसके दोस्तों को धक्का मारा गया, जिससे अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसका साथी आकाश कुमार भी जख्मी हो गया.
इसके बाद आरोपियों ने दोबारा कार चढ़ाकर अंकित को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. घायल अंकित को सदर अस्पताल, रांची ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर किया गया. रिम्स ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद भय के कारण मृतक के मामा सत्यप्रकाश सिंह और उसके दोस्त शव को लेकर गढ़वा आ गए. पांच जनवरी को गढ़वा थाना में जीरो एफआइआर दर्ज कराई गई. इसके बाद गढ़वा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment