Search

न्यायिक प्रक्रिया पर टिप्पणी करने वाले प्रमोद सिंह के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्रवाई शुरू

Ranchi :  झारखंड हाईकोर्ट ने हाल ही में सख्त रुख अपनाते हुए प्रमोद सिंह नामक व्यक्ति के विरुद्ध आपराधिक अवमानना की कार्यवाही शुरू की है. यह आदेश जस्टिस अरुण कुमार राय की एकल पीठ द्वारा पारित किया गया है.  अदालत ने पाया कि प्रमोद सिंह द्वारा किए गए कृत्य न केवल अदालती आदेशों की अवहेलना है, बल्कि न्याय प्रशासन में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप और न्यायालय की गरिमा को कम करने का प्रयास है.

 

प्रमोद सिंह को कारण बताओ नोटिस

अदालत ने प्रथम दृष्टया माना कि आरोपी का आचरण आपराधिक अवमानना की श्रेणी में आता है. आमतौर पर ऐसी कार्यवाही तब शुरू की जाती है, जब कोई व्यक्ति जानबूझकर न्यायालय को अपमानित करता है या न्यायिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करता है. हाईकोर्ट ने प्रमोद सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और पूछा है कि उनके खिलाफ अवमानना कानून के तहत दंडात्मक कार्यवाही क्यों न की जाए. 

 

वीडियो पोस्ट कर न्यायिक प्रक्रिया पर कर रहे थे टिपण्णी 

दरअसल रामगढ़ के रहने वाले प्रमोद सिंह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर न्यायिक प्रक्रिया पर कठोर टिपण्णी कर रहे थे, जिसकी आलोचना भी हो रही थी. इस बीच अदालत ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेकर अवमानना की कार्रवाई शुरू की है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp