Khunti : पड़हा राजा सोम मुंडा की नृशंस हत्या के विरोध में आहूत खूंटी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. गुरुवार की सुबह से ही आक्रोशित ग्रामीण और बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और विभिन्न चौक-चौराहों को जाम कर दिया है. बाजार, दुकानें और शैक्षणिक संस्थान भी बंद हैं, जिससे आम जनजीवन और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मार्ग को किया जाम
सोम मुंडा की हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण सड़कों पर व्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं. टायर जलाकर और बीच सड़क पर धरना देकर मुख्य मार्गों को अवरुद्ध कर दिया है और न्याय की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं.
आरोपियों की गिरफ्तारी व न्याय की मांग
बंद समर्थक और प्रदर्शनकारी पड़हा राजा सोम मुंडा की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाने की की मांग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment