Ranchi : झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB की कार्रवाई जारी है. इस बीच झारखंड ACB ने इस केस से जुड़े प्रमुख आरोपियों में से एक छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले नवीन केडिया को गिरफ्तार कर लिया है. नविन केडिया की गिरफ्तारी गोवा से हुई है. इसके बाद एजेंसी उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची (झारखंड) लाने की तैयारी कर रही है. रांची लाने के बाद एसीबी उसे कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर पूछताछ भी करेगी.
जमानत नहीं मिलने के बाद से फरार चल रहा था केडिया
बता दें कि नवीन केडिया को एसीबी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिए भी कहा था. लेकिन वह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. शराब घोटाला केस में आरोपी बनाए जाने के बाद उसने एसीबी कोर्ट से अग्रिम बेल भी मांगी थी. लेकिन वहां भी उसे राहत नहीं मिली और कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से वह एसीबी की नजरों में फरार चल रहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment