Aurangabad : औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के बेलहर गांव में एक युवक की बुधवार शाम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम प्रेम कुमार (25) बताया गया है. हत्या का आरोप पिता और भाई पर लगाया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक की पत्नी रीना देवी ने बताया कि ससुर भीखर राम और देवर ने लाठी और डंडा से पीटकर उसकी हत्या की है. ये दोनों हमारे साथ हमेशा मारपीट करते थे.
उन्होंने बताया कि बुधवार शाम पति मजदूरी कर घर लौटे थे. पति के द्वारा हमें मारपीट करने के बारे में पूछताछ करने पर विवाद बढ़ गया. इस दौरान लाठी और डंडे से पति को पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पत्नी का आरोप है कि अस्पताल की पर्ची पर भी पति का नाम गलत लिखवाया गया. यानी प्रेम कुमार की जगह नीतीश कुमार नाम लिखवाया गया है. अस्पताल पहुंचे स्वजन शव को लेकर घर चले गए और उसे अस्पताल परिसर में ही छोड़ दिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment