Search

औरंगाबाद : कुख्यात नक्सली पुकार भुइयां हथियार के साथ गिरफ्तार

Aurangabad : कुख्यात नक्सली पुकार भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसटीएफ और औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजनवा नहर के पास की. पुकार के पास से एक देशी कार्बाइन, दो कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

 

पुकार गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के टहल बिगहा गांव का रहने वाला है. वह पिछले दो वर्षों से औरंगाबाद और गया जिलों में सक्रिय था. उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी.

 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) चंदन कुमार ने बताया कि मदनपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि पुकार किसी विशेष इरादे से अंजनवा नहर की ओर जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर पुकार भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार और कारतूस मिले.

 

गिरफ्तारी के बाद पुकार ने पूछताछ में कबूल किया कि वह कई मामलों में शामिल रहा है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने धोकड़ी गांव के पास बंडा पहाड़ से एक और कट्टा और देशी कार्बाइन बरामद की है.

 

जांच में सामने आया कि 7 जनवरी 2025 को उसने मदनपुर थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य मं  लगी कंपनी की जेसीबी मशीन में आग लगा दी थी. इसके बाद 29 जनवरी को गिधवा नाला के पास पोकलेन मशीन को भी फूंक दिया था.

 

 15 मई को अंजनवा के पास डुमरिया आहर पईन के निर्माण में लगी एक कंपनी के साइट इंचार्ज से लेवी की मांग की थी. इसी साल मई में मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में एसटीएफ और पुलिस की टीम पर उसने फायरिंग भी की थी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp