Search

बिहार के युवक की तमिलनाडु में हत्या, पेड़ से लटका मिला शव

Motihari : बिहार के मोतिहारी जिले में सुगौली थाना क्षेत्र के लमौनिया गांव से ताल्लुक रखने वाले 21 वर्षीय रंगीला कुमार का तमिलनाडु के सिपकाट सिंबुलम में उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. रंगीला कुछ महीने पहले ही अपने परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए मजदूरी करने तमिलनाडु गया था.

 

रंगीला कुमार, विजय महतो का बेटा था और छह भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा. गांव के लोग बताते हैं कि वह बहुत मेहनती और सीधे स्वभाव का लड़का था. घर की हालत खराब थी, मां-बाप बूढ़े हो चुके थे, भाई खुद संघर्ष कर रहे थे ऐसे में रंगीला ने मजदूरी करने का फैसला लिया. वह तमिलनाडु के सिपकाट इंडस्ट्रियल जोन स्थित सिंबुलम इलाके में काम करता था.

 

करीब दस दिन पहले वह अचानक गायब हो गया. साथी मजदूरों ने जब कई दिनों तक कोई खबर नहीं पाई तो गुमशुदगी की सूचना परिवार और स्थानीय पुलिस को दी. तमिलनाडु पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और अब उसका शव एक पेड़ से लटका मिला.

 

परिजन साफ तौर पर हत्या की आशंका जता रहे हैं. उनका आरोप है कि किसी ने रंगीला की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे. गांव के पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार ने भी यही मांग उठाई है कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और सच्चाई सामने लाई जाए.

 

तमिलनाडु पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से कुछ अहम सुराग बरामद किए हैं. FSL टीम ने भी मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. पुलिस के अनुसार, अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन हत्या की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया गया है. जांच सभी एंगल से की जा रही है काम की जगह पर विवाद, आपसी रंजिश या बाहरी साजिश, सब पर नजर है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp