Aurangabad : औरंगाबाद जिले के दो गांवों में बिजली का करंट लगने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गए. बुधवार की दोपहर गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा गांव में करंट की चपेट में आने से दुर्गा यादव (55) की मौत हो गई. नीतीश कुमार (30) करंट लगने से घायल हो गए.
जानकारी मिली है कि दोनों खेत से घर लौट रहे थे. खेत के रास्ते में ही 11 हजार पावर की तार टूट कर गिरी हुई थी और दोनों उसी तार की चपेट में आ गए. ग्रामीणों की सहायता से दोनों लोगों को पीएचसी गोह में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दुर्गा यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि नीतीश कुमार का इलाज जारी है.
इधर गोह भुरकुंडा गांव में पंकज कुमार (40) नामक व्यक्ति की मौत हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में बुधवार की देर शाम करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मृतक व्यक्ति की पहचान मिल्की गांव निवासी बुधन प्रसाद (40) के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार मृतक व्यक्ति अपने गांव के बधार में जा रहा था. तभी ग्यारह हजार केवीए तार वाली बिजली पोल के स्टेक में प्रवाहित हो रही करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment