Lagatar Desk: शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में टॉप सीड आर्यना सबालेंका ने तीसरे राउंड में जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. सबालेंका ने कड़े मुकाबले में अनास्तासिया पोटापोवा को हराकर चौथे दौर में जगह बनाई है. सबालेंका ने पोटापोवा को 7-6 (4), 7-6 (7) से यह मैच जीता. अब चौथे दौर यानी (प्री-क्वार्टर फाइनल) में उनका सामना 19 साल की कनाडाई खिलाड़ी विटोरिया म्बोको से होगा, जिन्होंने क्लारा टॉसन को हराया है.
सबालेंका का मैच दो टाइब्रेकर तक खिंचा
अपने तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब में उतरी सबालेंका को पोटापोवा के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा. सबालेंका पहले सेट में 6-5 और 40-0 से आगे थीं, लेकिन तीन सेट पॉइंट बचाकर पोटापोवा ने खेल को टाइब्रेकर में खींच दिया. टाइब्रेकर में सबालेंका ने अनुभव का फायदा उठाया और बैकहैंड विनर के साथ पहला सेट जीत लिया. दूसरे सेट में भी मुकाबला रोमांचक रहा. 4-0 से पीछे चल रही पोटापोवा ने जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 4-4 कर दिया. लेकिन सबालेंका ने संयम दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. मैच के बाद सबालेंका ने पोटापोवा की तारीफ करते हुए कहा, 'पोटापोवा ने अविश्वसनीय टेनिस खेला.
म्बोको पहली बार प्री-क्वार्टर में पहुंची
19 साल की कनाडाई खिलाड़ी विटोरिया म्बोको के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. म्बोको ने तीन सेट के मुकाबल में क्लारा टॉसन को 7-6(5), 5-7, 6-3 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में जगह बनाई है. दूसरे सेट में कई मौके गंवाने के बाद म्बोको ने तीसरे सेट में वापसी की. म्बोको ने अपनी पावर के दम पर जीत दर्ज की. जीत के बाद म्बोको ने कहा- 'यह सब विश्वास का नतीजा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment