Ranchi: रांची की अल्फा टोप्पो ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में जोरदार संबोधन देकर झारखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधि मंडल के समक्ष 'जोहार' कहकर आदिवासी संस्कृति की मिठास घोल दी.
अल्फा रांची के पिस्का नगड़ी के कोलांबी गांव की रहने वाली है. उसे ब्रिटिश सरकार द्वारा वित्तपोषित प्रतिष्ठित चेवनिंग स्कॉलरशिप प्राप्त हुआ है. पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की गई है. पढ़ाई पूरी कर वे भारत लौटेंगी और झारखंड की धरती पर ही अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करेंगी.
अल्फा ने क्या दिया संदेश
आदिवासी समुदाय का जल, जंगल और जमीन से गहरा जुड़ाव मुझे यह एहसास दिलाता है कि हाशिए पर खड़े लोगों की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का समाधान शिक्षा के माध्यम से ही संभव है. उनकी कहानी झारखंड के आदिवासी युवाओं के लिए एक मिसाल है, जो बताती है कि गांव की गलियों से निकलकर वैश्विक पटल पर पहुंचा जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment