Ranchi : सिल्ली के विधायक अमित महतो ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (JSLPS) के कर्मियों पर एक खास राजनीतिक पार्टी के सपोर्ट में काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही विधायक ने रांची के उपायुक्त को पत्र लिख कर सिल्ली में कार्यरत जेएसएलपीएस कर्मियों का तबादला करने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, विधायक का आरोप है कि झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान JSLPS के कई कर्मी अपने विभागीय दायित्वों से हटकर एक विशेष राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की तरह सक्रिय थे.
JSLPS कर्मियों की पहुंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक होती है, लेकिन इसके बावजूद इन कर्मियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर आम जनता को एक पार्टी विशेष का अनुयायी बनने के लिए प्रेरित किया.
अमित महतो ने उपायुक्त को लिखे पत्र में आगे लिखा है- लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित रहने के कारण इन कर्मियों की राजनीतिक निष्पक्षता प्रभावित हुई है. उनकी प्रतिबद्धता एक दल विशेष के प्रति अधिक हो गई है, जो प्रशासनिक नियमों के विरुद्ध है.
विधायक ने रांची DC से मांग की है कि सिल्ली में पदस्थापित 41 जेएसएलपीएस कर्मियों को तत्काल स्थानांतरित किया जाए. साथ ही जो जेएसएलपीएस कर्मी वर्तमान में अन्य स्थानों पर पदस्थापित हैं, उन्हें सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अनगड़ा, सिल्ली, राहे और सोनाहातु प्रखंडों में शीघ्र पदस्थापित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment