Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लंदन से एक तस्वीर शेयर कर झारखंड वासियों का दिल जीत लिया. यह तस्वीर लंदन में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप के तहत पढ़ रहे झारखंडी छात्रों की है, जिन्होंने अपने राज्य के सीएम का परदेश में आत्मीय स्वागत किया.
सीएम का सादरी गीत गाकर किया स्वागत
लंदन में छात्रों ने झारखंडी भाषा 'सादरी' में गीत गाकर स्वागत किया, जिससे मुख्यमंत्री भावुक हो गए. सीएम ने इस भावुक क्षण की तस्वीर और अपनी भावना एक्स पर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि लंदन में इन होनहार स्कॉलर्स द्वारा सादरी गीत के माध्यम से किया गया स्वागत सीधे मन को छू गया.
कहीं भी हो, भाषा-संस्कृति को साथ रखना सबसे बड़ी उपलब्धि
सीएम ने जोर देकर कहा कि इंसान चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहे, अपनी भाषा और संस्कृति को साथ रखना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है. कहा कि अपनी मिट्टी, भाषा और संस्कृति से जुड़ा यह आत्मीय स्वर झारखंड की पहचान और हमारी आत्मा को दर्शाता है. मुझे आप सभी पर गर्व है. यही हमारी असली शक्ति है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment